Thursday, December 14, 2023

UNIVERSAL MESSAGE OF UNIFORM

 विश्वव्यापी समानता का संदेश 


कोई भी मनुष्य किसी दूसरे मनुष्य का अनुशरण नही करेगा क्योंकि प्रकृति हर एक मनुष्य को शारीरिक और मानसिक स्वतंत्रता देती है  इसलिये हर एक मनुष्य को चाहिए कि वो सिर्फ और सिर्फ अपने सृष्टा को जाने और सृष्टा की माने ताकि उसका उद्धार हो सके ।


WORDS

THE SIGN OF CREATOR

Research & Information

Muhammed Rafique

Researcher & Motivater


Published on 13 Feb, 2020



क़ुरान का विश्वव्यापी संदेश



Aal-e-Imran 3:64 / Quran


قُلْ يَٰٓأَهْلَ ٱلْكِتَٰبِ تَعَالَوْا۟ إِلَىٰ كَلِمَةٍ سَوَآءٍۭ بَيْنَنَا وَبَيْنَكُمْ أَلَّا نَعْبُدَ إِلَّا ٱللَّهَ وَلَا نُشْرِكَ بِهِۦ شَيْـًٔا وَلَا يَتَّخِذَ بَعْضُنَا بَعْضًا أَرْبَابًا مِّن دُونِ ٱللَّهِۚ فَإِن تَوَلَّوْا۟ فَقُولُوا۟ ٱشْهَدُوا۟ بِأَنَّا مُسْلِمُونَ 


तर्जुमा - : ऐ वो लोग जो अलकिताब यानी ईश्वर के प्राकृतिक (Natural Powers) एवं अतिप्राकृतिक (Super Natural Powers) दोनो सिद्धान्त की ख़बर (Identification) रखते है विशेषरुप से इन्ही लोगों को चाहिए कि वो इस सर्वव्यापी विचार धारा (Common Universal Ideology) को स्वीकार करे जो कि हमारे और तुम्हारे बीच एकरूपता (Uniformity) रखती है की हम उस एक ईश्वर के अलावा किसी और का अनुशरण  (follow) ना करे जिसने इस सर्वव्यापी विचार धारा (Common Universal Ideology) को निर्मित किया है और नाही हम उसकी सर्वव्यापी विचार धारा मे किसी और को व्यक्तिगत और सार्वजनिक रूप से संयुक्त करे और ना ही हम किसी व्यक्ति को ईश्वर की प्रतियोगिता मे अपना  (lordship) अधिपत्य दें और अगर कोई इस सूचना के उपरांत भी विचलित हो जाता है तो उससे कह दो की हम पूर्ण रूप से पूरे साक्षात्कार के साथ इस सर्वव्यापी विचार धारा को अपना अधिपत्य देते हैं ।


अल्हम्दुलिल्लाह रब्बिल आलामीन


Universal Ideology

UNIVERSAL MESSAGE OF UNIFORM

  विश्वव्यापी समानता का संदेश  कोई भी मनुष्य किसी दूसरे मनुष्य का अनुशरण नही करेगा क्योंकि प्रकृति हर एक मनुष्य को शारीरिक और मानसिक स्वतंत्...

Universal Ideology